मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओं पर हुई चर्चा


संतकबीरनगर।मेंहदावल विधान सभा के विधायक अनिल त्रिपाठी मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट के अनुक्रम में भगवान श्रीराम का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर आंग्ल नूतन वर्ष-2025 की हार्दिक स्वास्ति मंगलकामनाये प्रेषित किये और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक विषयों पर चर्चा कर क्षेत्र के विकास के बात किये। जिसमे मुख्य रूप से चोरमा रेगुलेटर के समीप पम्प हाउस की स्थापना,बखिरा पक्षी बिहार(बखिरा झील)इको टूरिज्म एवं एग्रो टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में,सांथा विकास खण्ड के ग्राम-बनेथू में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के संस्तुति के सम्बन्ध में,मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम-बेलौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के सम्बन्ध में,मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम-बढया ठाठर के समीप ढोढ में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के संस्तुति के सम्बन्ध में व मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम-बेलौली में बाढ़ विभीषिका के निवारण हेतु 300 मी०पक्के घाट के निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *