पीएम आवास योजना ग्रामीण का परियोजना निदेशक ने धरातल पर किया सर्वे का बैठक कर लिया जायजा

दो सौ से अधिक आवास का हुआ सर्वें.. सर्वें का कार्य हो चुका है…

अलीगंज/एटा!प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए बुधवार को परियोजना निदेशक से आये अधिकारी ने सर्वें कार्य में लगे कर्मचारियों व सचिवों के साथ बैठक कर जानकारी ली साथ ही समय सीमा सर्वें अवधि में पूरा किया जाये दिशा निर्देश दिये.अलीगंज क्षेत्र के गांव में पात्र आवेदकों की जांच की गई। परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाँच पड़ताल कर जानकारी ली । केवल पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल पायेगा ऑन लाइन आवास के लिए रजिस्ट्रेशन लगातार किये जा रहे है. जिन लोगों ने आवास की पात्रता का मानक पूरा करते है या नहीं उसी का सर्वें धरातल पर किया जा रहा है.

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवेदकों की जांच के लिए गांव में परियोजना निदेशक ए आर डी ओ सुरेन्द्र गुप्ता ने जेथरा व अलीगंज में पहुँचे उन्होंने वर्ष 2024 में आवास का सर्वें के लिए आये थे. लगभग 208 लोगो का सर्वें हो चुका है. सर्वें हेतु लेखपाल कृषि विभाग व एडीओ व सचिव लगे है. अलीगंज क्षेत्र में 6000आवास दिये जा चुके है. लगभग 1560 सर्वें अब तक किये जा चुके है. शेष प्रक्रिया जारी है.

परियोजना निदेशक से आये सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार की मंशा नुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है.इस समय वर्ष 2024 का प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वें चल रहा है. जो लोग सर्वें कार्य में लगे हुऐ है सर्वें को तीव्रता से करें. 15 फरवरी तक सर्वें कार्य पूरा होना है. इसी परिपेक्षय में सचिवों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का केवल पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलेगा अगर कोई अपात्र आवेदन करता है और वह पात्र नहीं है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *