संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के अस्थाई कार्यालय बढ़या में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वसीउद्दीन व अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बोर्ड की बैठक में 15 करोड़ की परियोजनाओं के लिए सभी सभासदों की सहमति से प्रस्ताव पास हुआ।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित कार्य योजना पर भी सभासदों ने सहमति दी है। साथ ही साथ भविष्य के कार्य योजना को स्वीकृत कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को लिखित में अधिकृत पत्र हस्ताक्षरित सभासदों ने दिया है। बताया कि भविष्य में नगर पंचायत के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न होगी। इस अवसर पर सभासद संघ के अध्यक्ष शशि कपूर राय ,सभासद प्रतिनिधि धर्मराज अग्रहरि ,रिजवान उल्लाह खान, सद्दाम हुसैन ,सभासद प्रतिनिधि महेश वर्मा, तपानाथ, सभा सदस्य अहमद रमजान अली रामशंकर दूबे राजकुमार शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।