यातायात माह 2024 के शुभारम्भ के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन

  • “हैलमेट है जरूरी न समझो इसे मजबूरी”

  • “नशा नींद और तेज रफ्तार, दुर्घटना के हैं तीन आधार”

  • “ट्रैफिक पुलिस का यहीं संदेश, जीवन नहीं तो, क्या है शेष”

बहराइच पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाले मृत्यु में कमी लाये जाने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर को यातायात माह के रुप में मनाये जाने के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के आदेश के अनुपालन में यातायात कार्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात जनपद बहराइच रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओमप्रकाश सिंह द्वारा जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेन्द्र कुमार मिश्र, उ0नि0 यातायात जितेन्द्र सिंह, उ0नि0 अक्षयवरनाथ यादव, उ0नि0 नासिर दाविर सिद्दीकी व अन्य यातायात कर्म0गण / होमगार्ड/पी0आर0डी0 जवान मौजूद रहे।

जागरूकता रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर पानी टंकी चौराहा से डी0एम0 चौराहा से केडीसी० तिराहा से रोडवेज बस स्टेशन से घंटाघर चौक से छावनी चौराहा से डिगिहा तिराहा से गुरूनानक चौक से शिवनगर से दोनक्का तिराहा से वापस यातायात कार्यालय आकर समाप्त हुई ।

उक्त रैली के दौरान पीए सिस्टम, होर्डिंग बैनर, पम्पलेट के माध्यम से आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *