पल्सर मोटरसाइकिल व छिनैती के 09 अदद मोबाइल बरामद, 05 नफर अभियुक्त/ बालअपचारी गिरफ्तार ।

बहराइच

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ हरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मय पुलिस बल द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल व छिनैती के 09 अदद मोबाइल के साथ 05 नफर अभियुक्त/बालअपचारी को किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. अरशद पुत्र नियाज अहमद निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
2. उमैर आबिद पुत्र आबिद अली निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
3. शाहरुख पुत्र सफीक अहमद निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
4. मो0 समीर पुत्र मो0 आमिन निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
5. रेहान अहमद पुत्र इमरान अहमद निवासी काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

गिरफ्तारी का स्थान व समय

गिरफ्तारी स्थान- असाम चौराहे से दुनक्का की तरफ तथा भिन्न-भिन्न स्थानों से ।
दिनांक- 17.09.2024, समय 23.30 बजे रात्रि

घटना का संक्षिप्त विवरण-

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ द्वारा उ0नि0 मदन लाल मय हमराह हे0का0 शशिकपूर राव, का0 राहुल बाजपेयी, का0 इन्द्रासन गौड़ व का0 सत्येंद्र यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर आसाम चौराहे से दुनक्का की तरफ जाने वाले मार्ग से समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार शुदा अभियुक्त

01.अरशद पुत्र नियाज अहमद निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के पास से 03 अदद मोबाइल, बाल अपचारी रेहान अहमद पुत्र इमरान अहमद निवासीगण काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के पास से 02 अदद मोबाइल, अभियुक्त/ बालअपचारी के निशानदेही पर शहर में भिन्न-भिन्न स्थानों थाना दरगाह शरीफ व कोतवाली देहात से छिनैती किये मोबाइल, 3. शाहरुख पुत्र सफीक अहमद निवासी काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कब्जे से 02 अदद मोबाइल,

04.मो0समीर उर्फ टोबो पुत्र मो0अमीन निवासी काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कब्जे से एक अदद मोबाइल व 05. उमैर आबिद पुत्र स्व0 आबिद अली निवासी काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के पास से 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ।

उल्लेखनीय है कि रेहान अहमद पुत्र इमरान अहमद अपने पल्सर गाड़ी से अरशद पुत्र नियाज अहमद के साथ मिलकर राहगीरों के मोबाइल छीनते थे, जिन मोबाइलों को वह दोनों उमैर आबिद पुत्र आबिद अली, शाहरुख पुत्र सफीक अहमद, मो0 समीर पुत्र मो0 आमिन को बेंच देते थे । सम्बन्धित को मु0अ0सं0 340/24 धारा

304(2),317(2),317(4) BNS में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त/बालअपचारी को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *