सांसद धर्मेन्द्र यादव ने किया प्रवीन कुमार की प्रतिमा का अनावरण.
अलीगंज. अलीगंज सर्किल के कस्वा
राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम असदपुर में शुक्रवार को सायं आर्मी के जवान की प्रथम पुष्यतिथि के अवसर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमें राजनैतिक लोग पुलिस फोर्स व ग्रामसमाज के लोग मौजूद रहे।
ग्राम असदपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा के निवासी आर्मी जवान प्रवीन कुमार की मृत्यु 25 जनवरी 2024 को जम्बू के ऊधमनगर में बीमारी के दौरान हुई थी जिनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर उनकी प्रतिमा का अनावरण आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा उनकी पत्नी गुडडी देवी के साथ उनके पैतृक गाॅव असदपुर में ही किया गया वहीं मंच पर सांसद धर्मेन्द्र यादव को मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जब हम लोग देश के अन्दर गणतन्त्र दिवस मना रहे थे तो उसी समय सीमा के प्रहरी प्रवीन कुमार यादव अपनी अन्तिम साॅसे ले रहे थे एैसे सीमा के रक्षक को दिलों में हमेशा याद रखना होगा, उन्होने मुलायम सिंह यादव के बारे में बताया कि जब नेताजी रक्षा मन्त्री थे उस समय सीमा पर सैनिक की समस्याओं को देखकर उन्होने प्रधानमन्त्री से समस्याओं का समाधान करवाया तथा जाते जाते सपा सांसद भाजपा पर तंज कसते हुए डाॅ0 नवल किशोर को फर्रूखाबाद क्षेत्र का असली सांसद भी बता गये। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सबका हित है
युवाओं को नौकरी वेरोजगारों को रोजगार इसी सरकार से मिले. अब समय आ रहा है यदि मुझे सपा से अलीगंज विधान सभा से टिकिट मिला तो विधान सभा में विकास कार्य होंगे. सडके खराब है नगला मथुरी नगला जेत हत्सारी राजा का रामपुर पहरा रुदेन मार्ग जो आज भी दुर्दशा के शिकार है भाजपा के शासन काल में सडके गड्डा मुक्त नहीं हो सकी मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले जो जरूरी कार्य है वह पहले होंगे.
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्ष गुडडी डाॅ नवल किशोर शाक्यपरवेज जुबेरी सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल,सुभाष शाक्य,रामकिशोर यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख रवेंद्र यादव आयुष्मान यादव विनोद भूपेन्द्र प्रजापति गौरव यादव,सत्यभान शाक्य दीपक कार्यक्रम आयोजक व सर्किल के थानों का फोर्स व हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही।
-काॅलम-
प्रवीण कुमार यादव ने वर्ष 1996 में कुमांऊ रानी खेत से आर्मी को ज्वाइन किया था 17 बर्ष आर्मी में सेवा करने के बाद सेवा निवृत्ति हो गये इसके बाद आर्मी डिफेंस सिक्योरिटी कोर में 13 बर्ष से सेवा दे रहे थे जहाॅ उनकी तैनाती ऊधमपुर जम्बू कश्मीर क्षेत्र में 25 जनवरी 2024 को डयूटी के दौरान अचानक सर्दी और तेज बुखार से उनकी मृत्यु हो गयी थी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश