जमशेदपुर : जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार – प्रसार तेज है। इस चुनाव में सचिव के पद पर कुमार राजेश रंजन, चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बताते चलें कि अगामी 24 अगस्त को वोटिंग होगा। कुमार राजेश ने कहा कि मैं अपने वकील साथियों के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं।
संगठनात्मक दृष्टिकोण से मैं अधिवक्ता प्रोटेशन एक्ट लागू करवाने के लिए वचनबद्ध हूं। वहीं अधिवक्ताओं व न्यायालय से संबंधित काई सारे रुके हुए कार्य करने के लिए न्यायालय और अधिवक्ताओं के बीच समन्वय बनाना मेरी प्राथमिकता है। बुधवार को कुमार राजेश रंजन अपने समर्थकों के संग चुनाव प्रचार किये।
जिसमें अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, बिनोद मिश्रा, अमित कुमार, पवन कुमार, रवीन्द्र ठाकुर, राजेश चौधरी, बीरेन्द्र प्रसाद, आफताब आलम, आशित दत्ता, विद्युत नंदी, सत्य प्रकाश, प्रमोद सिंह, पूनम कुमारी, संजीव झा, सीमा आदि शामिल थीं।