एसएसडी पब्लिक स्कूल में आज वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने दर्जनों महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए

अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर, कानपुर रोड लखनऊ स्थित त्रिवेणी वस्त्र बैंक निकट एसएसडी पब्लिक स्कूल में आज वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने दर्जनों महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए l धर्मपत्नी मंजू सैनी ने गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए जबकि अन्य लोगों ने सखुद ही अपने आप गर्म कपड़े प्राप्त किया l

संचालक रामानंद सैनी ने बताया कि जिस किसी को भी गर्म कपड़ों और कंबल की आवश्यकता है वह कभी भी किसी भी समय त्रिवेणी वस्त्र बैंक में आकर के प्राप्त कर सकता है l उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह कार्य लगातार चालू है और आगे भी चालू रहेगा l

इस अवसर पर वस्त्र बैंक की ओर से शिवानी वर्मा, मधु अवस्थी, इशांत सैनी समेत कई एक समाजसेवियों के द्वारा कपड़ेप्रदान किए गए l रामानंद सैनी ने सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया l उन्होंने बताया कि अगर कोई वस्त्र प्रदान करना चाहता है तो वह हमारी बैंक में गर्म कपड़े और कंबल कभी भी दान कर सकता है l हम उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *