रामानंद सैनी ने 51 मजदूरों को जैकेट और कोट तथा 21 रिक्शा चालकों को कंबल वितरित किए

लखनऊ

आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी वस्त्र बैंक की ओर से एस एसडी पब्लिक स्कूल, अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर कानपुर रोड लखनऊ के संस्थापक/ प्रबंधक रामानंद सैनी ने 51 मजदूरों को जैकेट और कोट तथा 21 रिक्शा चालकों को कंबल वितरित किए l उनके साथ धर्मपत्नी अधिवक्ता मंजू सैनी और समाजसेवी श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने भी वितरण कार्य में सहयोग किया l

रामानंद सैनी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को गर्म कपड़े की जरूरत हो तो वह त्रिवेणी वस्त्र बैंक में आकर के प्राप्त कर सकता है l जहां पर कंबल और गर्म कपड़े मिलते हैं l उनका यह कार्य 31 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा l जो हर साल की तरह इस बार भी संपन्न हो रहा है l जिन सज्जनों को कंबल या गर्म कपड़े गरीबों के लिए दान करने हो l तो वह हमारी त्रिवेणी वस्त्र बैंक में दे सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *