लखनऊ
दुनिया का सर्वोच्च धर्म मानव धर्म है l जो इंसानियत का रास्ता दिखाता है, लोगों को मानवता सिखाती है और पाखंड तथा आडंबर से दूर रहता है l
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इंसानियत के नाते हमेशा लोगों की मदद करनी चाहिए l अपने विकास के लक्ष्य में मानवता को कभी नहीं भूलना चाहिए l मजदूर, कृषक और जरूरतमंद लोगों की सदैव सहायता करनी चाहिए l यह मानवता का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा l उपरोक्त विचार आज अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ में स्थित मानव धर्म मन्दिर के प्रांगण में समाजसेवी नीमा पंत ने व्यक्त किया l
इस अवसर पर उन्हें मानव धर्म मंदिर के संस्थापक, एस एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक समाज सेवी रामानंद ने अधिवक्ता मंजू सैनी के साथ मिलकर के पूर्व मिस यूनिवर्स और समाजसेवी नीमा पंत जी को मोमेंटो ,अंगवस्त्र और मानव धर्म मंदिर की ओर से प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया l मंजू सैनी ने कहा की नीमा जी सदैव रोगियों और गरीबों की सेवा करती रहती हैं l वह हम नारियों के लिए एक मार्गदर्शक का काम करती हैं l
उनसे प्रेरणा लेकर के मैं भी यथासंभव समाज सेवा करती रहती हूं और हर महिला को अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकाल करके कमजोर व गरीब लोगों के लिए कुछ न कुछ सहयोग करती रहती हूं l एस एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामानंद सैनी ने भी समाज सेवा करने का व्रत लिया और नीमा पंत जी को सम्मानित करते हुए त्रिवेणी साहित्यिक , सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्थान, लखनऊ की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी l