अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ स्थित एस एस डी पब्लिक स्कूल के संस्थापक/ प्रबंधक रामानंद सैनी उर्फ आनंद को आज लखनऊ में आयोजित एक विशाल काव्य समारोह में वाराणसी से पधारे कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत तिवारी उर्फ निर्भीक तथा श्री सुखमंगल सिंह मंगल के द्वारा काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी, उत्तर प्रदेश की ओर से विद्या वाचस्पति मानद सम्मान प्रदान किया गया l लखनऊ काव्य महाकुंभ के मुख्य अतिथि अपर सूचना आयुक्त माननीय दिनेश सहगल जी मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मान को देने के सहभागी बने l
इस अवसर पर एक काव्य पाठ का आयोजन किया गया तथा कई साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया l इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के द्वारा रामानंद सैनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक शिक्षाविद, देहदानी,यायावर ,समाज सेवी, अधिवक्ता और कवि बताते हुए उनकी उपलब्धियो के बारे में विस्तार से बताया गया l
इस अवसर पर सम्मानित रामानंद सैनी ने समस्त कवियों को यह वचन दिया कि जब भी लखनऊ में कोई कवि सम्मेलन या साहित्यिक समारोह आयोजित करना हो तो इस पुनीत कार्य के लिए उनका यह सभा कक्ष सदैव निशुल्क उपलब्ध रहेगा l