जमशेदपुर : भोजपुरिया बेयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जमशेदपुर के बर्मामाइंस निवासी रमेश कुमार डेनमार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा में डेनमार्क के संघचालक मंगतराम शर्मा से मुलाकात किये। गौरतलब हो कि डेनमार्क में आरएसएस हिन्दू स्वयंसेवक संघ के नाम से प्रसिद्ध है।
इस मुलाकात के दौरान दोनों महानुभावों ने दोनों देशों में हिंदू संगठनों समेत संघ के गतिविधियों के बारे में अपने – अपने अनुभवों को साझा किये। श्री कुमार ने इस मुलाकात को यादगार एवं गौरवशाली क्षण बताया। विदित हो कि श्री कुमार विगत माह डेनमार्क गये थे। वर्तमान में वो डेनमार्क में ही है। आगामी जुलाई महीने में वो स्वदेश लौटेंगे।