रामगांव मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 04 मूर्तियाँ, 03 मोटरसाइकिल बरामद

    बहराइच । रामगांव पुलिस अधीक्षक बहराइच  के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी महसी  डी.के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगांव राजकुमार पाण्डेय मय पुलिस बल द्वारा थाना बौण्डी क्षेत्रान्तर्गत मंदिर से चोरी 04 मूर्तियों के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

    घटना के अनावरण का विवरण-
    दिनांक 04.08.2025 को चौकी इंचार्ज गम्भीरवा मय फोर्स देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित व रात्रि गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 04 व्यक्ति जो 03 मोटरसाइकिल के साथ सिसैया चक व खालेपुरवा के बीच जो चौराहा है, वहाँ खड़े होकर चोरी के सामान को बेचने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हैं ।

    सूचना पर तत्काल थाना रामगांव पुलिस द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर मौके से चारों अभियुक्त 1.साहिबे आलम उर्फ बादशाह पुत्र फिरोज खान, 2.कुलदीप शुक्ला पुत्र रामपाल शुक्ला, 3.बेचन पुत्र लल्लन व 4.फरमान पुत्र शौकत खान को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी जामा तलाशी ली गयी तो सभी के पिट्ठू बैग से कुल 04 मूर्तियाँ बरामद की गयी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गम्भीरतापूर्वक पूछताछ की गई तो बताया कि हम सभी ने मिलकर दिनांक 28/29.07.2025 की रात अपने साथी कुलदीप शुक्ला के मौसा के गांव-केला थाना बौण्डी में स्थित मन्दिर से मूर्तियों को अष्टधातु की समझकर चोरी किये थे ।

    जिसके सम्बन्ध में थाना बौण्डी में दिनांक 02.08.2025 को वादी कृष्णा सिंह पुत्र राम किशोर सिंह की सूचना पर मु0अ0सं0 150/2025 धारा 305(d) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । थाना रामगांव पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित सभी माल बरामद कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 271/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए बरामद माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया जा रहा है ।

    o गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

    1. साहिबे आलम उर्फ बादशाह पुत्र फिरोज खान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच
    2. कुलदीप शुक्ला पुत्र रामपाल शुक्ला उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नेवादा थाना रामगांव जनपद बहराइच
    3. बेचन पुत्र लल्लन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सुभानपुरवा दा0 टेपरहा थाना रामगांव जनपद बहराइच
    4. फरमान पुत्र शौकत खान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच

    o अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
    (अभियुक्त कुलदीप शुक्ला) यू

    1. मु0अ0सं0 313/24 धारा 323/504/325 भादवि0 थाना रामगांव जनपद बहराइच
    2. मु0अ0सं0 324/24 धारा 147/323/504/506/325 भादवि0 थाना रामगांव जनपद बहराइच
    3. मु0अ0सं0 153/24 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट व धारा 120 B, 342, 364A भादवि0 थाना रामगांव
    4. मु0अ0सं0 037/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम

    o पंजीकृत अभियोग का विवरण-
    मु0अ0सं0 271/2025 धारा 317(2) बीएनएस – थाना रामगांव
    o अनावरित अभियोग का विवरण-
    मु0अ0सं0 150/2025 धारा 305(d) बीएनएस – थाना बौण्डी
    o गिरफ्तारी का स्थान व समय-

    • गिरफ्तारी स्थान- सिसैया चक और खाले पुरवा के बीच चौराहा के पास, थाना रामगांव
    • दिनांक- 04.08.2025 समय- 00.18 बजे

    o बरामदगी का विवरण-

    • 04 अदद मूर्ति (03 अदद मटमैली धातु व 01 अदद सफेद धातु)
    • 03 अदद मोटर साइकिल

    o गिरफ्तारी टीम-

    1. राजकुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष
    2. उ0नि0 श्री राणा राज सिंह
    3. उ0नि0 श्री रूप नारायन गौड़
    4. उ0नि0 श्री दुर्गेश यादव
    5. का0 सोनू यादव
    6. का0 आशुतोष प्रजापति
    7. का0 रोहित यादव
    8. का0 जसविन्दर
    9. का0 विपिन यादव

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *