–
थानाः- रामगांव
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना रामगांव पुलिस को मिली सफलता, मु.अ.सं. 99/2025 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का सफल अनावरण किया गया।
• घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 29.03.2025 को कमलेश कुमार पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी औराही थाना हरदी जनपद बहराइच द्वारा थाना रामगांव को लिखित सूचना दी गयी कि उसका पुत्र भानू प्रताप उर्फ सुधीर दिनांक 29.03.2025 को अपने घर से अपने मामा चेतराम पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम धर्मनपुर मौजा धर्मनपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच के यहाँ जाने के लिये प्रातः 10.30 बजे घर से निकला। प्रार्थी को उपरोक्त दिनांक में 16.30 बजे सूचना मिली की उसके पुत्र की लाश ग्राम धर्मनपुर स्थित सरकारी स्कूल के पास गले में रस्सी लिपटी हुई मिली ।
प्रार्थी के शक कि चेतराम पुत्र मेवाराम व उसके परिवार के द्वारा उसके बेटे की हत्या की गयी है । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जा पुलिस में लेकर फौती सूचना प्राप्त कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसके आधार पर वादी से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• घटना के अनावरण का विवरण-
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मुखबिर खास की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, बीटीएस, सीडीआर अवलोकन आदि के माध्यम से घटना के अनावरण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 10.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण गम्भीरवा बाजार के पास मौजूद हैं ।
प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुईं तथा सम्बन्धित अभियुक्तगण को गम्भीरवा बाजार के पास से 11.45 बजे पकड़ लिया, पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.चेतराम गौतम पुत्र स्व0 मेवाराम 2.श्रीमती सुन्दरी पत्नी चेतराम गौतम निवासीगण धर्मनपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच बताया ।
अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक भानु प्रताप मेरे घर दिनांक 29.03.25 को आया था और मैंने व मेरी पत्नी सुन्दरी ने अपने भांजे भानु प्रताप को आपत्ति जनक स्थिति में देख कर हम दोनों ने मिलकर अपने भान्जे भानू प्रताप का रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी और शव को बोरे में ढककर अपनी मोटर साइकिल स्पेलेंडर पर रखकर गाव के, बाहर सरकारी स्कूल के पास बाग मे फेक दिये थे।
अभियुक्तगण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या UP40BA8681 घर के बरामदे एवं एक अदद पुराना इस्तेमाली जूट का बोरा बरामद किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त व अभियुक्ता को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
• अनावरित अभियोग का विवरण-
1. मु.अ.सं. 99/2025 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस.
• अभियुक्तगण का विवरणः-
1. चेतराम गौतम पुत्र स्व0 मेवाराम
2. सुन्दरी पत्नी चेतराम गौतम
निवासीगण धर्मनपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच
• गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
o स्थान – गम्भीरवा बाजार, थाना रामगांव, बहराइच
o गिरफ्तारी दिनांक- 10.04.2025 समय करीब 11.45 बजे
• बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद मोटरसाइकिल UP40BA8681 स्पेलेंडर
2. पुराना इस्तेमाली जूट का बोरा
• आपराधिक इतिहास
अभियुक्त चेतराम गौतम
1. मु0अ0सं0 38/2025 धारा 115(2),117(2),352 बी.एन.एस. थाना रामगांव बहराइच
• गिरफ्तारी पुलिस टीम-
1. हरेन्द्रनाथ राय (थानाध्यक्ष)
2. उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय
3. उ0नि0 प्रवीण कुमार
4. म0उ0नि0 रचना सिंह
5. हे0का0 अमरजीत
6. का0 पवन यादव
7. का0 आशीष यादव
8. म0का0 रेखा देवी