श्री गणेश पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ
अलीगंज। अलीगंज के सरायगत में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान श्री गणेश जी का पूजन कर विविधता पूर्ण रामलीला का मंचन किया गया।
अलीगंज के सरायगत में रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ किया गया। रामलीला का उद्घाटन जिला अध्यक्ष कन्नौज अनूप पाल, जिला पंचायत सदस्य फर्रुखाबाद कुलदीप, रामौतार वर्मा, कोतवाली प्रभारी नयागांव रितेश ठाकुर नए संयुक्त रूप से गणेश जी का पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान राम जन्म लीला का सुंदर वर्णन किया गया। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा भगवान राम जन्म की लीला का दर्शन कराया गया। इस अवसर पर समिति के लोगों ने भगवान श्रीराम की आरती कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल दुबे, उपाध्यक्ष डॉ होरीलाल शाक्य, प्रबंधक मुनीष पाल, उप प्रबंधक राम लखन शाक्य, कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, उपकोषाध्यक्ष नानक राम सक्सेना और सुमन कुमार बुद्ध मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश