संतकबीरनगर। रविवार को थाना दुधारा पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना दुधारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में आरोपी मोहम्मद फारूक पुत्र साहबान मुल्ला निवासी दानोकुइंया दुधारा को बखिरा थाना क्षेत्र के राजेडीहा चौराहे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ युवती के परियों द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।