टी एल एम आधारित शिक्षा से,परिषदीय स्कूलों में हो रहा तेजी से सुधार।

बहराइच:-आज शनिवार को जनपद के ब्लाक तजवापुर के न्याय पंचायत नेवादा के प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर में ए आर पी सामाजिक विषय अनूप कुमार मिश्र ने पहुच कर निपुण लक्ष्य की जमीनी हकीकत को जानने के लिए कक्षा 1,2,व 3 के उपस्थित छात्र,छात्राओं का गणित और भाषा विषय का आकलन किया,बच्चो का आकलन संतोषजनक पाया गया।तथा बच्चों में धारा प्रवाह,लक्ष्य के अनुसार पठन पाठन में कुछ छिट पुट कमियां पाई गई,जिसे अति शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया गया।उपस्थित सभी शिक्षकों,शिक्षा मित्रो के मोबाइल फोन में निपुण लक्ष्य एप व सरल एप डाउन लोड है कि नही,इसका भी अवलोकन किया गया।

जो कि सभी शिक्षकों में अपलोड पाया गया।सन्दर्भदाता श्री मिश्र के द्वारा डी बी टी,आधार शिला,टी एल एम,विग बुक,पुस्तक वितरण,60%उपस्थित सहित अन्य तमाम विन्दुओ पर भी शिक्षकों के मध्य चर्चा किया।सभी उपस्थित शिक्षकों से मन लगाकर बच्चो में शिक्षा प्रदान करने व अपने विद्यालय, न्याय पंचायत,विकास खण्ड, जनपद,अपना प्रदेश,सहित निपुण भारत मिशन को प्राप्त करने की बात कही।
इस अवसर पर शिक्षक संकुल सुरेश कुमार यादव,सहायक अध्यापक सरिता गुप्ता,राधे श्याम वर्मा,शाहीन परवीन शिक्षा मित्र,भूपेंद्र कुमार,मेवालाल,रानी मौर्या,सावित्री यादव,रीता लोधी सहित अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!