राष्ट्र सेविका समिति का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न ।

जमशेदपुर : महानगर कार्यवाहिका अपर्णा सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर के द्वारा विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग कार्यवाहिका सुधा प्रजापति ने की । मुख्य शिक्षिका चिंका कुमारी और पूनिया देवी के संचालन में सामूहिक गीत मनुश्री साहू, एकल गीत अनीता प्रसाद, श्लोक डॉ पुष्कर बाला प्रस्तुत कीं । मौके पर पूर्व सांसद आभा महतो अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित दर्ज की।
कार्यक्रम का प्रारंभ परम पवित्र भगवा ध्वज के आरोहण के पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मुख्य वक्ता डॉ पूनम सहाय विजयादशमी उत्सव के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि माता दुर्गा के रूप में महिलाएं शक्ति का प्रतीक बन समाज में बड़े से बड़ा बदलाव करने में सक्षम होती हैं इसलिए इन्हें संगठित करना और इनमें राष्ट्र भक्ति का भाव भरना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम की संयोजिका अपर्णा सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि आसुरी शक्तियों पर विजय तभी प्राप्त होगा जब हम महिलाएं संगठित होंगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुधा प्रजापति ने आतंकवाद को मानवता के विरोध में एक बड़ी समस्या बतलाया और इस समस्या के समाधान के लिए सज्जन शक्तियों को संगठित करने की बात कही।

इस मौके पर महिला स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित चित्रात्मक प्रदर्शनी भी लगाई गयी। जिसमें झारखंड की वीरांगना फूलो-झानों, सिंहनी दाई, कलई दाई, उषा रानी सहित अहिल्या बाई, दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई आदि की प्रेरक चित्र प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अपर्णा सामंत, विशालाक्षी शेषाद्री, सरिता सत्यार्थी, मीना साहू, गीता दीक्षित, उमा शर्मा, भारती सिंह, दिव्यांशी सिंह, बीना वर्णवाल, रीमा वर्णवाल, माया वर्णवाल, ममता आर्या, रीता कुमारी, छंदा जी, मीरा जी, मीना शाहु, गायत्री परिवार से डालिया भट्टाचार्य आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!