लाल नीली बत्ती, हूटर, भारत सरकार का स्टीकर लगा रौब दिखाने वाला अरेस्ट

बहराइच

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के सम्बंध में दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.04.2024 को यातायात पुलिस टीम बहराइच द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बंजारी मोड़ से एक वाहन टाटा सफारी, सिल्वर रंग, पंजीकरण संख्या UP 32 FF 5987 को रोका गया, वाहन पर लाल-नीली बत्ती, हूटर, काली फ़िल्म तथा वाहन पर Ministry of Youth affairs & Sports Government of India लिखा स्टीकर लगा हुआ जिसपर भारत सरकार का लोगो (अशोक स्तम्भ) बना हुआ है, संचालन किया जा रहा था। वाहन चालक से वाहन के कागजात मांगे गए उक्त चालक द्वारा वाहन के प्रपत्र न दिखाकर पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से रौब दिखाने लगा । तथा वाहन पर लाल नीली बत्ती, हूटर, भारत सरकार का स्टीकर लगाने के प्राधिकार के बारे में पूछा गया तो कोई प्रपत्र नही दिखा । बिना प्रपत्र व काली फिल्म लगाने तथा बिना प्राधिकार के निजी वाहन पर लाल नीली बत्ती, हूटर, भारत सरकार का स्टीकर लगाने के कारण थाना-कोतवाली देहात में मु.अ.स.- 168/2024 धारा 419, 420, 506, 188 भा.द.वि. में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंर्तगत कार्यवाही करते हुए निरुद्ध कर थाना कोतवाली देहात परिसर पर खड़ा कराया गया तथा वाहन चालक के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त जन-जागरूकता के क्रम में आमजन को वाहन पर अवैध तरीके से लाल नीली बत्ती/ हूटर सायरन, प्रेशर हॉर्न/ब्लैक फिल्म तथा वाहन पर अवैध तरीके से जाति-सूचक शब्दों, पदनाम आदि के प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!