झारखंड, जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी समाज सेवा के तौर पर, आज सुबह 8.30 बजे यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में एवं झारखंड टीम के द्वारा जमशेदपुर में कुष्ठ रोगियों के “हिंद आश्रम” में सभी को सुबह का नाश्ता एवं वस्त्र वितरण किए गए।
अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास बोले समाज में अछूत रहने वाले कुष्ठ रोगियों के बीच कुछ पल रहकर उनके सुख और दुःख की बात करके उन सब की मनोबल बढ़ाने और जीने के लिए प्रोत्साहित करना ही हमारे टीम के प्रमुख उद्देश्य है। इस नेक कार्य में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के साथ डिफेन्स सलाहकार उमेश कुमार शर्मा (रिटायर्ड इंडियन आर्मी पदाधिकारी), प्रदेश सचिव अप्पा राव, जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर महासचिव रंजन शर्मा, नगर महिला सचिव स्वाति राव, नगर प्रभारी राजेश दत्ता, हिंद आश्रम के नीमाई मंडल आदि ने उक्त कार्य में हाथ बढ़ाया।