संतकबीरनगर। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ, एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में दिनांक 09 अगस्त 2024 को ‘हर घर तिरंगा अभियान 2024‘ एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय कबड्डी जूनियर बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः00 बजे मां काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक टीमे अपना पंजीकरण निःशुल्क कराकर उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। उन्होंने जनपद संतकबीरनगर के समस्त प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि आप अपने स्कूल/कालेज के जूनियर बालक खिलाड़ियों/टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। खेल विभाग के मानक अनुसार खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।