अलीगंज. दीपावली पर्व के दृष्टिगत एसडीएम व सीओ ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ कोतवाली अलीगंज प्रांगण में बैठक आहूत की। उन्होंने क्षेत्र के लोगो से शांति-व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द कायम रखकर त्यौहार मनाने की अपील की।
शनिवार को पुलिस-प्रशासन के अफसरों द्वारा आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर कोतवाली प्रांगण में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ में बैठक आयोजित की गई। पीस कमेटी के मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधा यक सत्य पाल सिंह राठौर की मौजूदगी रही इस दौरान एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने कहा कि हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों से सुसज्जित है। जहां पर प्रत्येक नागरिक को कानून का पालन करते हुए अपने-अपने त्यौहार मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता है। ऐसे में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को कायम रखना सभी का दायित्व बनता है। साथ ही विशेष रूप से व्यापरियो को भी सतर्क रहने को कहा दीपावली के पर्व पर लोग सोने चांदी की खरीददारी करते हैं माल की भी खरीद खरीदा जाता हैं ऐसे में सभी व्यापारी सावधानी वरते. कोई भी बाहर माल लेने जाता हैं धन लेकर ज्यादा जाता हैं तो इसकी सूचना कोतवाली अलीगंज पर दें साथ ही उन्होंने अन्य बातें भी कही जिस पर सभी व्यापरी अमल करें.
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने कहाँ की आटीशबाजी के लिए स्थान चयन किया गया हैं चयनित स्थान पर ही आतिश वाजी लगाई जाये यदि किसी ने चयनित जगह पर नहीं लगाई या किसी ने शिकायत की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वही पुलिस व्यवस्था जगह जगह तैनात रहेगी कोई सन्धिग्ध व्यक्तित दिखाई पड़ता हैं तो उसकी सूचना तत्काल दें उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाते वक्त मयार्दा का ख्याल रखा जाए ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी को भी समाज की शांति भंग करने की अनुमति नही दी जायेगी। बिना अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों से दुकान बंद करते समय अपने संस्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू रखने को कहा। वहीं, बैठक में मौजूद व्यापारियों ने ई-रिक्शाओं से बाजार में लगने वाले जाम समेत विभिन्न समस्याओं की ओर अफसरों का ध्यान आकर्षित करते हुए उनके समाधान की मांग की। बैठक में विधायक सत्य पाल सिंह राठौर प्रदीप गुप्ता विनोद आर्या राकेश स्वर्णकार के अलाबा तमाम व्यापारी मौजूद रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश