आंचलिक पत्रकारों को भी मिले सरकारीयोजनाओं का लाभ: शाहनवाज हसन

डिजिटल मिडिया एक्ट लागू करे झारखण्ड सरकार.

संवाददाता
गोड्डा: राजमहल कोल परियोजना के राजमहल हाउस में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड राज्य इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष निरभ किशोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा पत्रकार पत्रकारिता की गरिमा एवं साख से कोई समझौता नहीं करें. आने वाला समय डिजिटल मिडिया का है. उन्होंने कहा कि डिजिटल मिडिया के अधिकांश पत्रकार कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन नहीं करते, निजता के अधिकार का अक्सर उल्लंघन करते हैँ. इसलिए डिजिटल मिडिया एक्ट का लागू किया जाना ज़रूरी है.

श्री हसन ने कहा आंचलिक पत्रकारों को कई चुनौतियों से जूझना पड़ता है, उसके बावजूद केंद्र एवं राज्य सरकारें उन्हें सरकारी सुविधा से वंचित रखती हैं. आंचलिक पत्रकारों को अधिकार दिलाने का संघर्ष संगठन जारी रखेगा. प्रदेश सचिव अरविंद ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कई जरूरतमंद पत्रकारों को संगठन ने मुख्यमंत्री के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाई है पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड में संगठन जोरदार आंदोलन कर चंदन की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का कार्य किया है. साहिबगंज जिला महासचिव परवीन कुमार ने कहा संगठन हमेशा पत्रकार के सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों पर आवाज़ उठाता रहता है. प्रदेश उपाध्यक्ष निरभ किशोर ने कहा कि आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ देश का एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है जिसके साथ देश भर के 22 राज्यों के लगभग 22000 से अधिक पत्रकार जुड़े हुए हैं,

श्री किशोर ने कहा संगठन एवं शाहनवाज़ हसन के द्वारा किए गए कार्यों को कई कागज़ी संगठन अपना प्रयास बताकर वाहवाही लुटते हैं वहीं संगठन बिना किसी भेदभाव के सभी पत्रकारों के लिए एक रक्षा कवक्ष की भांति खड़ा रहता है. मौके पर अरविंद ठाकुर प्रवीण कुमार रंजीत कुमार मंटू चौधरी ध्रुव कुमार भगत गुंजन कुमार अरुण पंडित साहित्यकार डॉ राधेश्याम चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता नूर हसन आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *