पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर परिजन मिले सीओ अलीगंज से दिया आश्वासन.
अलीगंज. अलीगंज के कोतवाली जसरथपुर के ग्राम तोसइया मलूक निवासी ने एक प्रार्थना पत्र कोतवाली जसरथपुर में दी तहरीर में बालकिशन पुत्र रामकिशन ने बताया कि मेरे गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाद्यापक त्रिभुवन नारायण मिश्रा मेरी बेटी महादेवी को बहला फुसला कर
दिनांक 10दिसंबर 24 को रात्रि के समय लें गए जिसकी सूचना कोतवाली जसरथपुर में दी दिनांक 14दिसंबर 24को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्यबाही नहीं की गयी. पीड़ित परिजनों ने कई बार पुलिस से कहा लेकिन परिजनों के कहने पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की पीड़ित पक्ष गुरुवार को क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर से मिले वही परिजनों ने सीओ कार्यालय के सामने जाकर घटना की जानकारी दी सीओ ने घटना के बारे में जानकारी ली सीओ सुधांशु शेखर ने कहा जल्द ही लड़की को वरामद करने का भरोसा दिलाया है. टीम गठित की गयी है जल्द ही न्याय मिलेगा.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश