अलीगंज. एक तरफ महिला शक्तिकरण मिशन 5चलाया जा रहा है वही अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि शाम ढले ही महिलाओं व लड़कियो पर सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है
ऐसा ही मामला अलीगंज कसवे में बुधवार को शाम को देखने को मिला पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर देते हुए ताजमिया ने बताया कि मेरी पुत्री मंतिशा मोहला राधाकिशन में इमरान के घर हल्दी की रस्म में शामिल होने साय लगभग 7बजे घर से जा रही थी रास्ते में पीड़ित के घर के सामने सोनू यादव पुत्र पान सिंह निवासी राधा किशन सामने से अपनी गाड़ी से आ रहा था
मेरी पुत्री जैसे ही गाड़ी के बगल से आ ही पायी तो उसने मेरी पुत्री का हाथ खींचकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया उसका सहयोग उसका चालक गुदन भी कर रहा था मेरी पुत्री चीखने लगी तभी भय से उसको छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित पिता ने कोतवाली अलीगंज में सोनू व गुदन के खिलाफ तहरीर दी अलीगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश