अलीगंज। कोतवाली अलीगंज में पीड़िता के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया है और बताया मेरी 10 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ गांव के ही निवासी युवक ने अश्लील हरकत कर छेड़खानी की है।
थाना अलीगंज के ग्राम जुनेदपुर निवासी पीड़िता के पिता नें प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी की 10 वर्षीय पुत्री 24 जनवरी को खेत में तम्बाकू के पत्ते बीनने गयी थी प्यास लगने पर बालकराम की समर पर पानी पीने गयी थी। पानी पीकर लौटते समय गांव के शिवम पुत्र डालचन्द जो कि पीछे से आया और मेरी नाबालिक पुत्री को पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। मेरी पुत्री के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी तथा शोर मचाने पर प्रार्थी की पुत्री को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश