– ट्रस्टी को भी दी गई है हत्या की धमकी
सुनील बाजपेई
कानपुर । अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और उसकी प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ आतंकी अराजक तत्वों की सक्रियता पैर पसारने लगी है ।
जिसकी पुष्टि उसके द्वारा कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर को बम से उड़ने की धमकी देने से हुई है।
आज रविवार सुबह एक पोस्टर मंदिर पर चस्पा मिला। कुछ आसपास की दीवारों पर लगे थे। कुछ जमीन पर बिखरे थे। इसमें मंदिर की देखरेख करने वाले भाजपा नेता और ट्रस्टी की हत्या की धमकी दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची लोकल इंटेलिजेंस यूनिट यानी एल आई यू और पुलिस ने इन पोस्टर को कब्जे में लेकर घटना की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है । इस बीच लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है ।
इस बारे में अवगत कराते चलें कि मेस्टन रोड पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के ट्रस्टी रोहित साहू हैं।
अगुवाई में अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर पर बड़ा आयोजन किया गया था। रोहित ने मंदिर में पूजा पाठ कराया था। धमकी भरा पोस्टर मिलते ही डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। आसपास के सीसीटीवी चेक किए। पुलिस ने रोहित साहू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके घटना की छांव में शुरू कर दी है ।