सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं व क्षेत्र में रही गणतंत्र दिवस की धू

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम, किया जागरूक

छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जनपद भर में 75वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व बच्चों के प्रोत्साहन के लिए उनको उपहार देकर सम्मानित किया गया। अलीगंज क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज, आरडी इंटर कॉलेज, जीडी इंटरनेशनल स्कूल, सहित कोतवाली अलीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज, नगर पालिका अलीगंज व तहसील परिसर में गणतंत्र दिवस की घूम रही।

अलीगंज क्षेत्र के जनता इंटर कालेज कैल्ठा में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। प्रधानाचार्य नें सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। वहीं छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आलोक कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष यादव, प्रीतम, यशोर्वधन, अनुज, योगेश सक्सैना, अलका सक्सेना, स्वाति गुप्ता, अंजली श्रीवास्तव, राजेश, राज किशोर, प्रवीण, आनंद तिवारी, शंकर, निलेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में जी. डी. इंटरनेशनल स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस का समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रवंधिका श्रीमती सुधा यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताए, नाटक, भाषण, संगीत, नृत्य के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया। पिछले सत्र के अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान लाने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित टी० वी० रियलिटी शो कौन बनेगा जीनियस द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियो को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर संस्थापक सुल्तान सिंह, प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक यश कुमार, उप प्रवंधक यश, अध्यापक विजय बहादुर, प्राची, कुलदीप, अनुभव जैन, एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह, अभय कुमार, दीपक यादव, नीलम, अनुभव, विजय बहादुर, विनय, आदिल, अमन, सुमित, अंकित, जेतेंद्र सिंह, वरुण, रमा शर्मा, सिल्की, प्रीति, अर्चना सिंह, सुशील, प्राची, अल्का, अंशू, तनिषा, प्रियांशी, प्रेरणा, अंजना, प्रीती आदि शामिल रहे।

इसी क्रम में अलीगंज क्षेत्र के आरडी इंटर कॉलेज मैं 75वां गणतंत्र दिवस की धूम रही। कॉलेज के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य सुल्तान सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षकों सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। इसी क्रम में अलीगंज के अमरोली रतनपुर के रामस्वरूप राम बेटी शिक्षण संस्थान शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि
के रूप में ब्लॉक प्रमुख अलीगंज अशोक रत्न शाक्य, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, संस्थापक कदम सिंह, प्रबंधक आरती राजपूत मौजूद रहे।

अलीगंज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर तहसीलदार राजेश, नायव तहसील दार के अलावा अन्य तहसील स्टाप मौजूद रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी। पुलिस आरक्षियों ने तिरंगे को सलामी दी। बही कोतवाली अलीगंज में इंस्पेक्टर अरुण पवार ने तिरंगे को फहराया समस्त स्टाप ने झंडे को सलामी दी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी के अलावा समस्त स्टाप व महिला कांटेविल मौजूद रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर ध्वजारोहण सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सर्वेश ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त स्टाफ में तिरंगे को सलामी दी। वही नगर पालिका अलीगंज में ध्वजारोहण सुनीता गुप्ता पालिकाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर कदम सिंह, आरती राजपूत, रामस्वरूप सहित अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!