‘हमारा तिरंगा’ : हमारे भारत देश के कोने-कोने में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन स्वतंत्रता, न्याय व अटूट दृढ़ता के प्रतीक ‘तिरंगे’ को सलामी दी गई। उसी कड़ी में जमशेदपुर शहर में प्रातः 7:30 बजे डीपीआरओ कार्यालय में DPRO पंचानन उराव ने राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ को सलामी दी। वहीं भारत के संविधान को अपनाने और 1950 में देश के गणतंत्र में परिवर्तन के दिन के उपलक्ष्य पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आवसीय कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे झंडोतोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी और कहा हमारा तिरंगा न्याय, स्वतंत्रता और अटूट दृढ़ता के प्रतीक के रूप में ऊंचा और शक्तिशाली है और रहेगा।
एक बड़े क्षेत्रफल वाले क्षेत्र परसुडीह थाना के थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद ने प्रातः 8:30 बजे अपने थाना परिसर में पुलिस बल और ग्रामीणों के उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। विद्युत विभाग करंडीह सब-डिवीजन से लगभग पचास हजार उपभोक्ताओं के घरों को रौशन करने वाला इस सब-डिवीजन में प्रातः 9:30 बजे एसडीओ देवाशीष पात्रा ने राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से सलामी दी और कहा हम 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति पर काम कर रहे हैं। बताते चले कि नवक्रांति इंडिया न्यूज़ के प्रधान संपादक मनीष कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी और उपस्थित जनों का मुंह मीठा कराया। वे बोले हमारा संविधान जिसे ज्ञान, दूरदर्शिता और एक न्यायपूर्ण और समावेशी राष्ट्र के लिए प्रेरणा के साथ तैयार किया गया है।
यह उत्सव हमारी सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतीक है साथ ही लोकतंत्र, समानता और न्याय में हमारे अटूट विश्वास का प्रमाण है। यह दिन हमें यह याद दिलाने का दिन है कि हम इस महान गणतंत्र को स्वर्णिम भारत बनाने में कैसे योगदान दे सकते हैं। जय हिंद-वंदे मातरम।