loader image

जिम्मेदारों ने भरे गंदे पानी व कीचड को ट्रेक्टर की सहायता से कराया साफ. मोहल्ले में लोगों को मिली राहत की सांस!

पाइपलाइन डालने के बाद खुदी छोड़ी गयी थी गली

अलीगंज।अलीगंज में जल निगम द्वारा घर घर पेय जल आपूर्ती हेतु पाइप लाइन डाली गयी थी लेकिन जगह जगह पानी की पाईप लाइन के लोगों व दुपहिया वाहनों का निकलना दूभर हो गया था वही जगह जगह खुदी गलियों में जगह जगह गंदा पानी भर रहा था लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मोन बने हुऐ थे. इस संबंध में खबर को प्रमुखता से प्रकासित किया था खबर प्रकाशित होने के बाद अलीगंज नगर पालिका के कर्मचारियों में खलबली मच गयी और जिन मोहल्लो व गलियों में गंदा पानी व कीचड भरी हुई थी शुक्रवार को सुबह से साफ सफाई की मुहिम चला रखी थी जगह जगह सफाई कर्मी लगाकर साफ सफाई कराई गयी.

बताते चले कि बीते दिनों अलीगंज में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें व गलियां मरम्मत न होने से परेशानी का सबब बनी हुईं हैं आए दिन गलियों में पानी भर जाता है जिसका है आने जाने वालों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को होती है इसके बावजूद सुधार की दिशा में जिम्मेदार कदम नहीं उठा रहे थे बताते चले कि कस्बे मे हर घर पानी की आपूर्ति के लिए जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसके लिए मुख्य सड़क के अलावा गली-मोहल्लों तक सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। आमजन की सुविधा का ध्यान रखते हुए शासन की ओर से खोदी गई सड़कों की शीघ्र ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए, लेकिन अफसरों की ओर से इसको लेकर गंभीरता नहीं बरती गई। अलीगंज के मोहल्ला काजी वार्ड नंबर 1 में पानी की पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई इंटरलॉकिंग सड़क की अभी तक कोई भी मरम्मत नहीं की गई है करेगी एक माह से स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

सड़क खुद ही होने के चलते घरों से निकलने वाला पानी गली में भर जाता है जिस कारण लोगों के निकलने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार संबंधित अधिकारियों से वार्ड की गली की मरम्मत करने के लिए कहा गया लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ। पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा था. साफ सफाई होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *