कुठौंद जालौन,आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलऊवा जागीर में परीक्षाफल वितरण विदाई समारोह स्कूल चलो अभियान एवम मतदाता जागरूकता अभियान की भव्य शुरुआत हुई।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम में चार चांद लग गए ।
विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा परीक्षाफल के साथ उपहार दिए गए और उन्हें जीवन में नित नए आयामों को छूने का आशीष दिया गया इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से arp श्री प्रदीप विश्वकर्मा और दिनेश यादव जी ने उपस्थित छात्र छात्राओं मार्गदर्शन एवम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कक्षा 6 में आज 7 छात्र छात्राओं का नामांकन ग्राम प्रधान श्याम सिंह पाल व प्रबध समिति के विशेष सहयोग से हुआ जिनका मलार्यपन और उपहार द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्वागत किया गया ।ब्लॉक कुठौंड का उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था उच्च कोटि की है चाहे मध्यान्ह भोजन हो और चाहे सैक्षिक वातावरण विद्यालय का भौतिक परिवेश भी अपने आप में सुंदर है।
उपस्थित सभी को मतदाता जागरूकता अभियान की सपथ दिलाई गई।इस अवसर पर उपस्थित सभी अग्नतुको ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की भूरी भूरी प्रशंशा की इस अवसर पर बीबा महाराज,ग्राम प्रधान श्याम सिंह पाल,राघवेंद्र सिंह विद्यालय के सहायक अध्यापक ध्यानेंद्र सिंह विकास सिंह अजय सिंह arp प्रदीप विश्वकर्मा arp दिनेश यादव वेदव्यास,श्यामलाल एवम काफी संख्या में अभिभावकों व ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया।