राजस्व टीम व पुलिस बल ने ढाका सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया.

अलीगंज. अलीगंज सर्किल के थाना जेथरा क्षेत्र के एक गांव में काफ़ी समय से सरकारी भूमि जो ढाका में आती है उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है यही नहीं कब्जा धारक द्वारा ढाका की जमीन पर मकान व वाउंड्री भी बनाई जा रही थी. जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी अलीगंज से की गयी थी. और यह मामला मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी डाला गया था.

शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल के निर्देशन में गठित राजस्व टीम नायव तहसीलदार हिमांशु पाण्डेय लेखपाल व जेथरा कोतवाली का पुलिस बल ने जेथरा के ग्राम बनियाढारा में कुछ दबंग लोगों ने सरकारी जमीन ढाका पर कब्जा कर लिया था.

जिसकी शिकायत कई वार तहसील में की गयी थी. नायव तहसीलदार ने बताया रमेश चंद्र पुत्र जगन निवासी बनियाढारा इनका कब्जा लगभग 100 वर्ग मीटर है. जो मकान के साथ चार दीवारी बनवाई जा रही थी बुलडोजर की सहायता से कब्जा मुक्त करवाया गया ढाका की लगभग 50 विघा जमीन है. सबके कब्जे हटवाये जाएंगे. कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.जो फ़सल ख़डी है उसको भी कुर्क किया जायेगा. इस मोके पर कानूनगो लेखपाल व कोतवाली प्रभारी जेथरा व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा.
ये था मामला…..

अलीगंज.राजस्व टीम द्वारा बताया गया कि गाटा संख्या 11 61 जो रामदास को आवंटित किया गया था बाद में राजस्व विभाग द्वारा उक्त पट्टे को ख़ारिज कर दिया था रामदास ने उक्त जगह को किसी को बेच दिया और उस सरकारी जगह पर मकान का निर्माण होने लगा गांव के लोगों ने इसकी शिकायत आई जी आर एस में की. शिकायत के बाद मामला निस्तारण हेतु अलीगंज उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर मोके पर भेजा और गलत तरह से बन रहे मकान को बुलडोजर की सहायता से गिराया. बताया गया कि पूर्व में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भी दिया गया था लेकिन नोटिस का कोई असर नहीं हुआ अंत में राजस्व टीम को ही कार्यवाही करनी पड़ी.
जेथरा क्षेत्र के ग्राम बनियाढारा में सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा था टीम को गठित कर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया गया. और जिन लोगों का कब्जा है उनके खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी.
विपिन कुमार मोरल उपजिलाधिकारी अलीगंज।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *