आज दिनांक 26.02.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पयागपुर की अध्यक्षता में ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0 प्रभारी व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ एस0जे0पी0यू0/ए0एच0टी0यू0 की समीक्षा बैठक पुलिस लाइन जनपद बहराइच में सम्पन्न की गयी जिसमें अध्यक्ष सी0सी0डब्लू0सी0 महोदय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा क्रिमिनल मिस बेल अप्लीकेशन संख्या 46998/2020 के अनुपालन में पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित SOP व प्रारुप (क व ख) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एंव विवेचको के समक्ष आ रही समस्याओं, पीड़ित/पीड़िता के आवासन, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोगो में आरोप पत्र प्रेषित करने के समय दिशा निर्देशों का पालन आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही साथ जनपद मे बच्चों से सम्बन्धित पंजीकृत पाक्सो एक्ट व अन्य लंबित अभियोगो के निस्तारण हेतु चर्चा व जेजे एक्ट से सम्बंधित आदेश-निर्देश एवं जागरुकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक मे अध्यक्ष सी0डब्लू0सी,जिला प्रोबेशन कार्यालय,श्रम विभाग,शिक्षा विभाग,जीआरपी,आरपीएफ,एसएसबी,जिला महिला चिकित्सा विभाग व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ने प्रतिभाग किया ।