संतकबीरनगर।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उप निदेशक कृषि डा0 राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य 210221 के सापेक्ष अभी 35510 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री गोल्डन कार्ड बनाया गया है। जिसमें खलीलाबाद तहसील द्वारा कुल 23 प्रतिशत, मेहदावल तहसील द्वारा 14 प्रतिशत, घनघटा तहसील द्वारा 12ः एवं जनपद अंतर्गत कुल 16 प्रतिशत प्रगति हुई है। जनपद में कुल 1223 जन सुविधा केंद्र संचालित है, जिसमें से मात्र 718 जन सुविधा केंद्र द्वारा किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है कुल 505 जन सुविधा केंद्र ऐसे हैं जिनके द्वारा यह कार्य नहीं किया जा रहा है, जिन्हें चिन्हित कर कार्य कराये जाने की आवश्यकता है। 31 जनवरी 2025 तक सभी किसानों का फार्म रजिस्ट्री तैयार करते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है। जिन किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी, उन किसानों को अगली किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी जिसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह तहसील स्तर पर सभी जन सुविधा केंद्र संचालकों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा कर ले। प्रत्येक जन सुविधा केंद्र पर एक कर्मचारी तैनात करें एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी यथा लेखपाल, किसान सहायक, पंचायत सहायक इत्यादि नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर किसानों को भेजें। यह कार्य रात्रि में भी किया जा सकता है, जब आधार की वेबसाइट पर लोड कम रहता है। इसके अतिरिक्त सभी खंड विकास अधिकारी पंचायत भवन पर पंचायत सहायक एवं गांव के अन्य नौजवान व्यक्ति जो इंटरनेट चलाना जानते हैं उनका प्रशिक्षण कैंप आयोजित करा लें। वह भी फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर दिन एवं रात्रि के समय अपना एवं अन्य ग्रामवासियों का फार्मर रजिस्ट्री सेल्फ मोड में करें। इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी एवं प्रतिदिन की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। जिन कर्मचारियों के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है एवं जिन जन सुविधा केंद्र के द्वारा अभी तक कार्य नहीं किया गया है और आगे भी कार्य नहीं किया जाएगा, उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। जन सुविधा केंद्र पर पंजीकरण का शुल्क रू0 15 निश्चित है जिसे किसान को अदा कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवानी है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, तहसीलदार सदर जनार्दन, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी कृषि, जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र सहित राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।