बीडीओ नें सचिवों, सहायक विकास अधिकारी के साथ की बैठक
ग्रामीणों से वार्ता कर दी जानकारी
अलीगंज।अलीगंज ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी द्वारा समस्त सचिवों सहायक विकास अधिकारी के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री जीरो पॉवर्टी सर्वे फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा की। सभी संबंधित अधिकारियों प्रगति में सुधार के निर्देश दिए।
विकासखंड अलीगंज ब्लॉक में बीडीओ गोपाल गोयल द्वारा समस्त सचिवों व सहायक विकास अधिकारी के साथ बैठक करके फार्मर रजिस्ट्री जीरो पॉवर्टी सर्वे फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति में सुधार के निर्देश दिये। वीडियो गोपाल गोयल द्वारा अलीगंज क्षेत्र के ग्राम गेवर असदुल्लापुर में जाकर पंचायत घर की विवादित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से वार्ता कर फॉर्मर् रजिस्ट्री फैमिली आईडी घरौनी वितरण इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी साथ ही सभी से योजनाओं का लाभ उठाने के प्रेरित किया और बताया उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम है “एक परिवार एक पहचान” या फैमिली आईडी योजना।
इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को एक विशेष पहचान संख्या दी जाएगी। इस आईडी के जरिए परिवार को सरकार की 70 से ज्यादा योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश