15000 रुपये का पुरुस्कार घोषित मफरुर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

नायाव अहमद उर्फ राजू मौर्या उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र स्व0 गया प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम मरकामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी सम्बन्धित मु0अ0सं0 263/2022 धारा 376/406/504/506 भादवि0 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच*

दिनांक –11.06.2024
थाना – दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच नगर रामान्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया के कुशल निर्देशन मे प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ मय व0उ0नि0 शिवनाथ गुप्ता मय हमराह हे0का0 अंशुल यादव व का0 राहुल यादव के एक टीम गठित कर वांछित/ मफरुर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 263/2022 धारा

376/406/504/506 भादवि0 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच से सम्बन्धित मफरुर/वांछित अभियुक्त नायाव अहमद उर्फ राजू मौर्या उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र स्व0 गया प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम मरकामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से ही बादस्तूर फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने मे सफल रहा अभियोग उपरोक्त मे पूर्व विवेचक द्वारा अभियुक्त गिरफ्तारी का सार्थक प्रयास किया गया,

विवेचक द्वारा अभियुक्त के विरुद्द माननीय न्यायालय द्वारा N.B.W. व 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी अभियुक्त द्वारा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुआ माननीय न्यायालय के आदेश का उलघंन किया गया जिसके सम्बन्ध मे पूर्व विवेचक श्री उ0नि0 राजेश्वर सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 036/23 धारा 174Aभादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था उपके पश्चात 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था ।

जिस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर मुझ व0उ0नि0 मय टीम को नामित किया गया था आदेश के आज दिनांक मै व0उ0नि0 मय हमराह कर्मचारी गण व उ0नि0 श्री अनुज त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम के कर्मचारी गण के साथ अभियुक्त नायाव अहमद उर्फ राजू मौर्या उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र स्व0 गया प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम मरकामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को मल्हीपुर रोड जाने वाली सडक के किनारे समय करीब 09.05 बजे मु0अ0सं0- 263/2022 धारा 376/406/504/506 भादवि0 थाना दरगाह शरीफ मे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त एक सातिर किस्म का अपराधी है एवं अपना नाम बदल कर अपराध कारित करता रहता है ।

गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार के आदेशो निर्देशो का पालन किया गया । बाद करने आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

घोषित पुरुस्कार धनराशि – 15000 रुपये

अभियुक्त गण का नाम व पता-
1.नायाव अहमद उर्फ राजू मौर्या पुत्र स्व0 गया प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम मरकामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी उम्र करीब 32 वर्ष
आपराधिक इतिहास—
1.मु0अ0सं0 263/2022 धारा 376/406/504/506 भादवि0 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
2.मु0अ0सं0 0036/2023 धारा 174ए थाना दरगाह शरीफ बहराइच
3.मु0अ0सं0 0145/2019 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना रामगांव बहराइच
4.मु0अ0सं0 100/2016 धारा 376डी/506/292ए भादवि0 व धारा 4 पाक्सो एक्ट धारा 67बी आईटी एक्ट थाना वदोसराय जनपद बाराबंकी
5.मु0अ0सं0 0056/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द सामाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना वदोसराय जनपद बाराबंकी
6.मु0अ0सं0- 139/13 धारा 376/452/504/506 भादवि0 व 3(2)5 SC/ST Act थाना वदोसराय जनपद बाराबंकी
गिरफ्तार वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण –
1. प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ
2. व0उ0नि0 शिवनाथ गुप्ता थाना दरगाह शरीफ
3. उ0नि0 अनुज त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम
4. हे0का0 अनन्त यादव स्वाट टीम
5. हे0का0 विनोद कनौजिया स्वाट टीम
6. हे0का0 रविशंकर पाण्डेय स्वाट टीम
7. का0 आदर्श भट्ट स्वाट टीम
8. का0 शिवऔम अग्निहोत्री स्वाट टीम
9. का0 नितिन अग्निहोत्री स्वाट टीम
10. हे0का0 गट्टू पाण्डे – सर्विलांस टीम
11. हे0का0 करुणेश शुक्ला सर्विलांस टीम
12. हे0का0 प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस टीम
13. का0 नितिन अग्निहोत्री सर्विलांस टीम
14. हे0का0 अंशुल यादव थाना दरगाह शरीफ
15. का0 राहुल यादव थाना दरगाह शरीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *