टाटा मोटर्स के जेनरल ऑफिस में मना आरके सिंह का जन्मदिन

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जेनरल ऑफिस में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर , सीएसआर एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग के जीएम सौमिक रॉय , एडमिनिस्ट्रेशन हेड बीएन सिंह , डीजीएम केशव मणि , ईआर के डीजीएम वर्सिल सहाय, अंचल सिंहा समेत यूनियन के वरीय पदाधिकारियों समेत अन्य मौजूद थे।

यहां महामंत्री आरके सिंह के हाथों केक काटा गया। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रबंधन के प्रति आभार जताया। प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि आरके सिंह स्वस्थ रहें, खुशहाल जीवन व्यतीत करें। मजदूरों एवं प्रबंधन के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम कर यूं ही कंपनी को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने में सहयोग करें ऐसी शुभकामनाएं हैं।

एच आर हेड प्रणव कुमार ने कहा कि आरके सिंह जिस प्रकार तनावमुक्त होकर किसी भी समस्या का हल निकालते हैं उससे हमें भी सीख मिलता है। एकाग्र एवं स्ट्रेस फ्री होकर किसी काम को करने में सिंह जी माहिर हैं। उन्होंने अच्छी स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।

महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्लांट हेड , ईआर एवं एच आर के वरीय पदाधिकारियों ने जन्म पर आमंत्रित कर जो स्नेह और सम्मान दिया उसके लिए मैं सबों के प्रति आभारी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *