अलीगंज।अलीगंज कस्बा में सुबह से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। सुबह से झमाझम हो रही बारिश के कारण पक्की सड़क टूट गई जिसके चलते चार पहिया वाहन उसमें धंस गया। तहसीलदार व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर चार पहिया वाहन व उसमे बैठे यात्रियों को बाहर निकलवाया और सड़कों पर मिट्टी डालकर रोड को एक सार करवाया जिससे आवागवन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
अलीगंज क्षेत्र में जहां एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो वही सड़कों की हकीकत को भी खोल कर रख दिया।
सुबह करीब 6:00 बजे से हो रही झमाझम बारिश ने सरोठ-कुरावली मार्ग की पक्की सड़क टूट गई जिसमें आवागमन के दौरान चार पहिया वाहन फंस गए। तहसीलदार संदीप कुमार व थाना जसरथपुर पुलिस बल ने पहुंचकर फंसे वाहनों को निकलवाया। आवागमन सुचारू रूप से चालू करने के लिए सड़कों पर मिट्टी डालकर कार्य कराया जा रहा है। अलीगंज कुरावली मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश