रोजा इफतार पार्टी सैकडों मुस्लिमबन्धु हुए शामिल

अलीगंज– नगर की मदीना मस्जिद में बुधवार को भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। समाजसेवी मोहिसन ने इस दावते रोजा इफ्तार की मेजबानी की। इस मौके पर बसपा नेता जुनैद मियां सहित सैकडों लोगों ने सहभागिता निभाई। पार्टी से पूर्व नमाज अदा कर देश की तरक्की और शान्ति के लिए दुआएं की गई।

इस मौके पर बसपा नेता जुनैद मियां ने कहा कि दावते इफ्तार जैसे आयोजन समाज में भाईचारा बढ़ाने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जब लोग एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं, तो आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। वक्ताओं ने सभी सक्षम लोगों से ऐसे आयोजन करने की अपील की।

इस अवसर पर असलम खापन, अफजल अली, सारिक खान, कमर खान, लायक खान, अरशद खान सहित बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *