आरएसएस ने हिन्दू नववर्ष पर स्वयंसेवकों का गड़वेश में किया एकत्रीकरण अपनें घरों पर पांच-पांच दीपक जलाने किया आवाहन

अलीगंज विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वयंसेवकों का गणवेश में एकत्रीकरण किया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी स्वयंसेवकों को अपनी-अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आवाहन किया।अलीगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर प्राइमरी पाठशाला में स्वयंसेवकों का गणवेश में एकत्रीकरण किया।

जहां संघ के संस्थापक एवं प्रथम संघ संचालक केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर संघचालक प्रणाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विभाग प्रचारक कुलदीप और विभाग कार्यवाह सौरभ, दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर संघ गुरु के रूप में विद्यमान भगवा ध्वज लगाया गया। सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भगवा ध्वज को प्रणाम करते हुए पारंपरिक तरीके से ध्वज प्रणाम किया। कार्यक्रम में आए सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी स्वयंसेवकों को उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्रसेवा करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में आए सभी स्वयंसेवकों से अपने-अपने घरों में पांच पांच दीपक जलाने और अपने घर की छतों पर भगवा झंडा लगाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कुलदीप, विभाग कार्यवाह सौरभ, जिला संघचालक महेश, नगर कार्यवाहक कार्तिकेय, आमोद आर्य, प्रदीप गुप्ता, सूर्यकांत शर्मा, अभिषेक शाक्य,नगर संघचालक अरविंद, खंडकार्यवाह सत्यम, गुरु दत्त शर्मा, अरुण गुप्ता एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *