भगवाधारी बाबा ने गांव के अराजक तत्वों पर लगाया बाल काटने और मारपीट करने का आरोप,पुलिस बोली दो पक्षों के प्रतिद्वंदता के पुजारी हो रहे शिकार

नया गांव थाना क्षेत्र के नगला हरजू स्थित वर्षों पुराने मंदिर पर रह रहे बुजुर्ग भगवा धारी बाबा ने गांव के अराजक तत्वों पर बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।मंदिर के बाबा ने गांव के ही देवेंद्र पुत्र कृष्ण मुरारी,फ़ुलबासा देवी पत्नी कृष्ण मुरारी पर ढोंगी बाबा बताते हुए बाल काटने का आरोप लगाया है।वही पुलिस से शिकायत करने पर गांव के आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

घटना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है।घटना बीते मंगलवार और बुधवार दिन क: बताई जा रही है।पीड़ित बाबा ने आरोपियों पर दबंगई की दम पर मंदिर पर न रहने की धमकी देने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार बाबा बालकनाथ पुत्र वोदेह निवासी नगला झाला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी दो माह पहले नया गांव थाना क्षेत्र के नगला हरजू स्थित मंदिर पर रह रहे थे।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है।

पीड़ित बाबा बालक नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही देवेंद्र और फ़ुलबासा देवी और उनके परिजनों ने ढोंगी और पाखंडी बाबा बताते हुए अपनी बिटिया के बाल काटने का आरोप लगाते हुए पीटने का आरोप लगाया है ।पीड़ित बाबा ने आरोपियों के विरुद्ध प्रदेश के मुखिया से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

मामले पर थाना प्रभारी थाना नया गांव रीतेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की गई है गांव के ही दो पक्षों के बीच आपसी प्रतिद्वंदता है ।एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।बाबा को लोग मोहरे के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।ग्रामीण बाबा का विरोध कर रहे है।बाबा को वापस भेज दिया गया है मामला शान्त है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!