◆साधकों ने सैकड़ो शिक्षण संस्थानों में शिक्षक एवं विद्यार्थियों का कराया आत्मसाक्षात्कार
संतकबीरनगर। जनपद के मगहर से संचालित हो रहे सहज योग आत्म साक्षात्कार यात्रा 2024 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्रातः 6 बजे से सामूहिक ध्यान सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात देश एवं प्रदेश के विभिन्न कोनो से आये हुए सहजयोगी साधकों की कुल 16 टीमें खलीलाबाद ब्लाक के सैकड़ो शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सहज योग का प्रशिक्षण दिया। जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों एवम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। साथ ही धनघटा के बंधन मैरेज लान में आये हुए आम जनमनास को आत्म साक्षात्कार कराया गया। विगत दिनों हरियाणा यमुना नगर से पधारे भजन कलाकार डॉ राजेश यूनिवर्स ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा। अपने भजन एवं म्यूजिक के माध्यम से उन्होंने उपस्थित लोगों को ध्यान कराया। इस अवसर पर उपस्थित सहज योग के ट्रस्टी एस एल गुप्ता ने कहा कि सहज योग में यह बात स्पष्ट रूप से दिखाई देती है कि चक्रों एवं नाड़ियों से बना हमारा सूक्ष्म तंत्र( केंद्रीय तांत्रिक तंत्र) हमें इसी जीवन में अपनी दिव्यता प्रकट करने देता है। दुनिया भर में लाखों लोग इसका अभ्यास कर रहे है। अपने जीवन काल मे सहज योग को एक बार अवश्य आजमाए। सहज योग श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा प्रणीत स्वयं सिद्ध योग है। आज भारत सहित दुनिया के लगभग 138 देशों में सहज योग निशुल्क संचालित हो रहा है। इसके माध्यम से जनमानस को शारीरिक, मानसिक एवँ आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हो रहे हैं। आज की सांस्कृतिक सन्ध्या में गाजियाबाद से पधारे गणेशा ग्रुप के लोगो द्वारा कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी।इस अवसर पर राहुल चतुर्वेदी, माधवेन्द्र तिवारी, सावित्री, रीता त्रिपाठी, उमकेश बहादुर,पुष्पा, सुषमा,पीयूष त्रिपाठी, शिवानी गुप्ता सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।