जमशेदपुर। कुनडाडीह में श्री सत्य साईं आरोग्य वाहिनी के ट्रस्टी और सदस्यों ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा (साई स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर) का शुभारंभ किया। बताते चले कि दिनांक 27 मार्च 2024 को फिता काटकर साई स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर का उद्घाटन जिला पार्षद डॉ परितोष व कुसुम पूर्ति एवं साई सेवा दल ने संयुक्त रूप से किया; इसके उपरांत विधिवत दीप प्रज्वलित किया गया।
इस वेलनेस सेंटर में आज से ही आसपास के ग्रामीण निःशुल्क जनरल ओपीडी का लाभ ले पाएंगे। उक्त कार्यक्रम में जिला पार्षद डॉ परितोष एवं कुसुम पूर्ति, डॉ भी एस महापात्रा, समाजसेवी प्रहलाद लोहारा व राजेश सामद, आरोग्य वाहिनी के सदस्य, साई सेवा दल के वालंटियर्स एवं साई परिवार तथा स्थानीय मुखिया समेत ग्रामीण शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त निःशुल्क वैलनेस सेंटर इसी माह में क्रमशः 28 तारीख को बिहार के मुंगेर, 29 तारीख को झारखंड के दुमका तथा 31 तारीख को उड़ीसा के पारादीप में खोला जाना है।