– दो-तीन फीट से लेकर 5 फीट तक के रावण की मांग सर्वाधिक
सुनील बाजपेई
कानपुर | इस बार इस महानगर में रेडीमेड रावण की धूम है। यह रेडीमेड रावण यहां लगभग हरि इलाके में जमकर बिक रहे हैं। जिनके खरीदारों में सर्वाधिक संख्या बच्चों की है| दो-तीन फीट से लेकर 5 फीट तक के रावण की मांग सर्वाधिक है।
कुल मिलाकर अब केवल मेलों में ही नहीं बल्कि गली – गली में भी रावण के पुतले जलाये जाने लगे हैं। और लोगों की यह इच्छा पूरी कर रहे हैं रेडीमेड रावण। यहां इस बार इन रेडी मेड रावणों की भी बिक्री खूब हुई।
बता दें कि सस्ते एवं आकर्षक होने के कारण आसपास के जिलों के लोग भी महानगर से रावण के पुतले खरीद कर ले जाते हैं।
इस बारे में फरुखाबाद के मोहन लाल बताते हैं कि वह हर साल कानपुर से ही रावण के पुतले की खरीददारी करते हैं ,क्योंकि यहां पर विभिन्न प्रकार की वैरायटी के साथ रावण के पुतले 100 से लेकर 3000 रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं।
वहीं दूसरी ओर कई सालों से रावण के पुतले बनाकर बेचने वाले कमलाकांत के मुताबिक उनके पास हमीरपुर ,उरई , कानपुर देहात जालौन इटावा , बांदा तथा आसपास कस्बों से लोग खरीददारी करने आते हैं। यहीं नहीं इधर कुछ सालों से बच्चों में भी इस रेडीमेड रावणों की मांग खूब बढ़ी है। वे उसे अपनी गली कूचों में भी सजाकर जलाते हैं।