विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया सालगाझूडी रेलवे स्टेशन-राम सिंह मुंडा

  • मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं रेल यात्री,
  • जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं यात्री
  • रात्रि पहर में वीरान सा हो जाता है स्टेशन,
  • वीरान अर्धनिर्मित भवन में कभी भी घट सकती है बडी घटना,
  • रेलवे पुलिया बंद होने के कारण हो रहा है फाटक जाम,
  • धीमी गति से चल रहा है अंडर ब्रिज का काम,
  • सलगाझूडी रेलवे स्टेशन के मामले में जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए।

जमशेदपुर 15 सितंबर टाटानगर जंक्शन से महज
5 किलोमीटर की दुरी टाटा नगर कोलकाता मार्ग पर, स्थित सलगाझूडी रेलवे स्टेशन, इन दिनों विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया है, उक्त बातें, भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी,
श्री राम सिंह मुंडा ने कहा, श्री मुंडा ने आगे कहा कि इस स्टेशन पर, प्रतिदिन लगभग,दर्जन भर लोकल ट्रेन का ठहराव होता है, जिससे हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, जिसमे अधिकतर यात्री,

सब्जी विक्रेता, डेली मजदूर, डेली व्यापारी, के साथ साथ आम यात्री होते हैं, इस स्टेशन से जमसेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 40-50 हजार लोगों को काफी सुविधा होती है, परंतु दुख की बात है कि विभाग के उदासीन रवैया के कारण, आज तक इस रेलवे स्टेशन का भवन अधूरा पड़ा हुआ है, रात्रि पहर में, इस भवन का दुरुपयोग होने और अनैतिक कार्य होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि रात्रि में पूरी तरह से अंधेरा छाया रहता है,

कभी भी किसी प्रकार का अप्रिय घटना घटने की प्रबल संभवना है, स्टेशन में प्लेटफार्म भी अधूरा है, जिस कारण जान जोखिम में डालकर यात्री ट्रेन में चढ़ते और उतरते हैं, पूरे स्टेशन परिसर में कहीं भी आम यात्रियों के लिए पीने का पानी की व्यवस्था नहीं है, ना ही, कहीं बैठने के लिए बेंच बनाया गया है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,

श्री मुंडा ने कहा कि इस स्टेशन केमूल भूत सुविधा के संदर्भ में जिला के उपायुक्त के साथ-साथ इस क्षेत्र के सांसद को भी अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक इस स्टेशन के संपूर्ण विकास की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है, जबकि इस स्टेशन के सुभारंभ हो जाने पर, यात्री तिक्त से रेलवे को काफी राजस्व की प्राप्ति होगी,

सालगाझूडी रेलवे फाटक से गोविंदपुर फाटक तक का सड़क काफी जर्जर अवस्था में है, जो रेलवे का कनेक्टिविटी सड़क है, इस सड़क को भी रेलवे के द्वारा ही बनाया जाना चाहिए। श्री मुंडा ने कहा कि शीघ्र ही इस दिशा में चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम से मुलाकात कर यथाशीघ्र सालगाझूडी रेलवे स्टेशन के अधूरे भवन को पूर्ण निर्माण कर यथाशीघ्र उद्घाटन करने का आग्रह किया जाएगा, एवं एक ज्ञापन दिया जाएगा, जरूरत पड़े तो स्थानीय जनता के साथ आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जा सकता है, क्यों कि अंडर ब्रिज बंद होने से प्रति दिन घंटों जाम लग रहा है।

Ram Singh Munda
9934176627
887771111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *