,
सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित,
*सलगाझुडी श्मशान घाट के समीप बनने वाला प्रस्तावित आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केंद्र भवन का स्वागत,
*भूमि उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्टील का आभार,
*शीघ्र ही किया जाएगा सलगाझूड़ी शमशान भूमि पर, मृत आत्माओं के शांति के लिए पूजा अर्चना,
*उसी दिन की जाएगी पत्थलगाड़ी,
जमशेदपुर 3 सितंबर साल का छोरी श्मशान घाट समिति जमशेदपुर का आम सभा की बैठक पुर्वी कालीमाटी ग्राम पंचायत भवन सोपोडेरा में परमानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति उपस्थिति थी, बैठक का संचालन राम सिंह मुंडा कर रहे थे, श्री राम सिंह मुंडा ने सलगाझुडी श्मशान भूमि के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यह शमशान भूमि को बचाए रखने में स्थानीय लोगों के काफी संघर्षों के कारण अभी तक बचा हुआ है, अन्यथा जमीन माफिया तथाकथित दबंग लोग, शमशान भूमि को बेचने की प्लानिंग बना चुके थे, हम लोगों के सक्रियता के कारण ही आज शमशान भूमि में पौधा रोपण, एवं सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है
, जो जमीन माफियाओं के गलत मंसूबे पर पानी फेर रहा है, शीघ्र ही शमशान भूमि के पास आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केंद्र भवन का निर्माण भी किया जाएगा, तथा शमशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जायगा,
आम सभा की बैठक में सर्व सहमति से पारदर्शी सलगाझुडी श्मशान घाट समिति का चुनाव किया गया,
जिसमें मुख्य संरक्षक दुबराज नाग को बनाया गया जबकि संरक्षक के रूप में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति परमानंद सिंह अवधेश सिंह सिव प्रसाद सिंह को बनाया गया,
समिति के अध्यक्ष, श्री प्रभु राम मुंडा जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह मुंडा जी को बनाया गया, जबकि उपाध्यक्ष में, रुद्रो मुंडा, प्रदीप सिंकू, तुलसी महतो बबलू करूवा को बनाया गया, सचिव की जिम्मेदारी प्रकश सानडील, सह सचिव जुझार कालूनडीया, बिपीन माछूवा को बनाया गया,
संगठन सचिव में राम मुखी, दिलीप सिंह, बांके बिहारी सिंह, सौरभ राहुल सिंह, को बनाया गया,
कानूनी सलाहकार में लाल्टू चंद्रा उर्फ राजू चन्द्रा को बनाया गया, 21 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए जिसमें मुख्य रूप से मजिस्टर शर्मा, जुझार हो, आकाश कांड्यां,बबलू सोए, विनोद सवैया, मनोज बेदीया सिकंदर हेंब्रम, जेम्स बिरौली, रोशनपूर्ति, डोमन मुंडा, धनसिंह मुंडा, सीमा मुंडा, दुर्योधन मुंडा, पंकज प्रजापति, विनोद शर्मा दिलीप सिंह, सूरज हो विराम हो, आदि को बनाया गया
बैठक में आसपास के गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए,
बैठक में धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश कुमार साडिल ने किया।
विनीत
राम सिंह मुंडा
9934176627