जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित ए . एस . ए . एल . ( असाल ) कंपनी में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्लांट हेड जेपी मंडल कंपनी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराये तथा तिरंगे को सलामी दिये। उन्होंने सबों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इसके महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्लांट हेड जेपी मंडल के अलावे , एच आर हेड अविलाश रंजन , स्टोर इंचार्ज रविश कुमार, प्रोडक्शन इंजीनियर बाबू लाल दास , मेंटेनेंस हेड अशोक कुमार, सिक्युरिटी हेड बबलू कुमार समेत कंपनी के कर्मचारी शामिल थे।