रांची
उपरोक्त जानकारी देते हुए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज कहा कि पार्टी सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में अपने बलबूते चुनाव लड़ने का काम करेगी और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी l
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व सभी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामो पर गहन विचार विमर्श कर रही है और जल्द ही सभी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी झारखंड में मुद्रा आधारित राजनीति नहीं करके मुद्दा की राजनीति को प्राथमिकता देने का काम करेगी और जनता के अदालत पर अपने विचारों , नीति सिद्धांतों के साथ उतरने का काम करेगी ।
इन्होंने यह भी कहा की सभी पार्टियां आज लोकसभा चुनाव में मुद्रा,धनबल की राजनीति करने का कार्य कर रही है धनबल के माध्यम से झारखंड की भोली भाली जनता के वोट को खरीदने का षड्यंत्र कर रही है ।ऐसे में वोट के सौदागरों को नीति और सिद्धांतों के बल पर चोट देने का काम कर जनता के बुनियादी मुद्दो की राजनीति को केन्द्र में ला कर उनके स्थानीय सवाल को लेकर चुनाव लड़ेगी ।
विजय शंकर नायक ने आगे कहा झारखंड की जनता भोली भाली है और उसे विभिन्न राष्ट्रीय पार्टी एवं क्षेत्रीय पार्टी उनके वोट को लेने के लिए विभिन्न भावनात्मक हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए गए हैं । इन्होंने झारखंड की जनता से अपील किया है कि वे बहकावे एवं मुद्रा,धनबल, शराब भावनात्मक राजनीति से दूर रहे और एक नया इतिहास लिखने के लिए कमर कसने का काम करें ।