बहराइच
लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक, नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया के साथ मतदान के समय बाहर से प्राप्त होने वाले फोर्स के ठहरने वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान ने जनपदीय पुलिस व सीएपीएफ व होमगार्ड के ठहरने के स्थलों पर पेयजल, बिजली, स्नानागार, शौचालय एवं वाहनों को खड़ा करने के पर्याप्त स्थान के साथ ही साथ समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया तथा साथ मे मौजूद प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली देहात को उक्त स्थलो पर आवश्यकताओ को पूर्ण करने के निर्देश दिए ।