
संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है और एक अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) और कारवार (कर्नाटक) के निवासी शामिल हैं।
गिरोह को कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम ने आज दिनाँक 29.09.2025 को कुईकोल मोड़ के पास से दबोचा। पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है।
बरामदगी का विवरण:
चोरों के पास से 1 किलोग्राम 103 ग्राम सफेद धातु (जेवरात), 81.58 ग्राम पीली धातु (जेवरात), ₹5 लाख 45 हजार नगद, और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे रेकी करके बंद मकानों को निशाना बनाते थे और चोरी के पैसों को आपस में बाँट लेते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹25,000/- नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।